सूबे में आजकल राजनीति रोज नई-नई कयासों को जन्म दे रही है| कभी बेनामी संपत्ति,तो कभी कर चोरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप| ये मामला अभी चल ही रहा है कि ताजा मामला अब कई नेताओं के कथित तौर पर घर बदलने को लेकर है| ग्यारह जून को सबसे पहले सम्राट चौधरी ने बीजेपी का दामन थामने की घोषणा कर डाली| उसके बाद दबी जुबान से ही सही लेकिन कई दूसरे नेताओं के भी पाला बदलने की खबरें जोर पकड़ने लगी| इसमें कुछ राजद के नेता शामिल हैं तो कुछ दूसरे दलों के| बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज कहा था कि एनडीए में हम और लोजपा मजबूरी के चलते बीजेपी के साथ बने हुए हैं| उन्होंने ये भी कहा कि कि बीजेपी के भी कुछ विधायक उनसे संपर्क हैं| इस बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है| प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी तेजस्वी यादव के बयान को हल्के में नहीं ले रही है और तेजस्वी यादव हवा में बयानबाजी कर रहे हैं|
नित्यानंद राय ने भी कहा कि राजद के कुछ नेता भी हमारे संपर्क में हैं| इससे पहले तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि कैसे 2005 में सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इनके भाईयों की संपति में लाखों करोड़ की वृद्धि हुई?