एक भीषण विस्फोट ने ब्रिटेन को दहला दिया है। ब्रिटेन के मैनेचेस्टर में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के बाद यह विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि करीब 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा ने इसे भयावह हमला करार दिया है। आपको बता दें कि यहां दो महीने पहले ही वेस्टमिंस्टर में हमला हुआ था। पुलिस को पूरी आशँका है कि इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर शामिल है। जिस कंसर्ट के दौरान यह धमाका हुआ है उस वक्त वहां करीब 20,000 लोग मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि मैनचेस्टर में यह 21 सालों के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला है। देश में आठ जून को आम चुनाव होना है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस हमले ने देश की खुफिया एजेंसियों के होश उड़ा दिये हैं। हमले को देखते हुए चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को फिलहाल रोक दिया गया है। हमले के बाद गायिका ग्रैंडे ने ट्वीट कर कहा, ” इस घटना से टूट गई हूं। मुझे दुख है। मेरे पास शब्द नहीं है। वहीं ब्रिटेन के गृह मंत्री अंबर रूड ने कहा कि यह हमला बहुत ही निर्मम है और इसे लोगों को जानबूझकर निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया।
इस हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की है। पीएम ने कहा कि “हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मुताबिक, वह इस घटना पर करीब से निगाह बनाए हुए है। विभाग ने यह भी कहा कि फिलहाल उसके बाद अमेरिका में होने वाले संगीत समारोहों को लेकर किसी आतंकवादी खतरे की पुख्ता सूचना नहीं है। मैनचेस्टर में होटलों और लोगों ने अपने घर मदद के लिए खोल दिए हैं। विस्फोट के एक घंटे के भीतर लोगों ने जरूरतमंदों को पनाह देना शुरू कर दिया है। लोग हैशटैग रूमफॉरमैनचेस्टर नाम से मदद कर रहे हैं।टैक्सी चालक और स्थानीय लोग निशुल्क लोगों की मदद कर रहे हैं।