मशहूर गायक सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ दिया है। पिछले ही महीने सोनू ने अजान में लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर ऐसा ट्वीट किया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचन भी हुई थी। अब ट्विटर पर एक के बाद एक करीब 24 ट्वीट कर सोनू निगम ने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को छोड़ दिया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं ट्विटर और अपने लगभग 70 लाख फॉलोवर्स से विदाई लेता हूं, मैं बहुत निराश हूं जबकि कुछ लोग खुश हैं’।
सोनू ने अपने फॉलोवर्स और मीडिया से कहा कि वह उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट ले लें क्योंकि वह जल्द ही अपना अकाउंट बंद करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अब समझ गया हूं कि आप उस व्यक्ति को तो जगा सकते हैं जो सो रहा है लेकिन उसे नहीं उठा सकते जो सोने का स्वांग रच रहा है।मीडिया बंटा हुआ है।
सोनू ने भाजपा सांसद एवं अभिनेता परेश रावल का भी समर्थन किया। रावल ने ट्वीट कर कहा था कि सेना की जीप के आगे पत्थरबाज व्यक्ति की जगह लेखिका अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए।