दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय को लेकर अक्सर तारीफें बटोरती रहती हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह अक्सर सामाजिक समस्याओं के बारे में भी खुलकर बोलती है। इन दिनों देशभर में ‘तीन तलाक’ का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है, हर कोई इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख रहा है। शबाना आजमी ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।
शबाना आजमी ने तीन तलाक के बारे में कहा कि-मुस्लिम समाज में चली आ रही तीन तलाक की मान्यता अमानवीय है और यह हर मुस्लिम महिला के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन करता है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा करना सरकार का दायित्व है और तीन तलाक को खत्म करने के मुद्दे पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।
यही नहीं इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “यहां तक कि पवित्र कुरआन भी कहीं भी तीन तलाक की इजाजत नहीं देता है।” गौरतलब है कि तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकि है, सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।।