नालंदा में चलती बस में अचानक आग लग गयी| इस हादसे में करीब 10 यात्रियों के जिंदा जल गए| ये बस पटना से शेखपुरा जा रही थी बस में आग किस कारण से लगी फिलहाल कारणों का पता लगाया जा रहा है| इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दर्दनाक घटना पर शोक जताया है और घटना के जांच के आदेश दिए हैं साथ ही घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे का एलान किया है| बताया जा रहा है कि बस के हरनौत पहुचंते ही उसमें अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि बस के इंजन पर रखे ज्वलनशील पदार्थ में इंजन की गर्मी से आग लग गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ लोग आग का कारण शॉर्ट सर्किट भी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस के बोनट में आग लगी। उसके बाद अचानक यह आग पूरे बस में फैल गई। जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, आग पूरी तरह बस में फैल गई थी।
खास बात यह है कि आग लगने के घंटों बाद तक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां नहीं पहुंचीं थीं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आगे पर काबू पाने की कोशिश की।