नालंदा जिले में बन रहा अंतर्राज्यीय बस स्टैंट को एक नया लुक दिया जा रहा है| इस नए लुक के बाद ये बस स्टैंड पूरी तरह से हाईटेक नजर आएगा| शहर के बीच स्थित रामचंद्रपुर बस स्टैंड का निर्माण दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट के तर्ज पर किया जा रहा है| इस बस स्टैंड के बींचोबीच एक हाईटेक मार्केट का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे यहां आने जाने वालों को जरुरत की सारी चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएं| बस स्टैंड के अंदर एक मार्केट,वेटिंग हॉल और डीलक्स शौचालनय के अलावा पूरे परिसर को रोशनी से जगमग रखने के लिए दो हाई मास्ट लाईट भी लगाया गया है| इस हाईटेक बस स्टैंड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां एक साथ 18 बसें खड़ी हो पाएंगी|
सुरक्षा की नजर से भी यहाँ मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है दिन-रात निगरानी के लिए यहां पुलिस का कंट्रोल रुम भी बनेगा| यात्रियों की हर जरुरत का सामन यहां पर उपलब्ध रहेगा जिसमें होटल, पेय पदार्थ की दुकान जेनरल स्टोर, स्टैंड के अन्दर हर नागरिक सुविधा उपलब्ध रहेगी| आयुक्त कौशल कुमार बताते है कि जुलाई के आखिरी तक ये स्टैंड बनकर तैयार हो जायेगा|