मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में 11 अहम एजेंडों पर मुहर लगी। जिसमें 7वें वेतनमान में संसोधन को मंजूरी सबसे खास है। इसके अलावा जिन अहम एजेंडों को मंजूरी दी गई उनका विवरण इस प्रकार है।
- भवन निर्माण विभाग में संविदा पर 100 नियोजन को स्वीकृति
- राजधानी पटना में डॉ. APJ अब्दुल कलाम साईंस सिटी की स्थापना
- साईंस सिटी के स्थापना के लिए 397 करोड़ की राशि स्वीकृत
- नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोतों की संवर्ध्दन नीति को मंजूरी
- ट्रैजरी मैंनेजमेंट में E-Payment की व्यवस्था लागू करने की मंजूरी
- स्वास्थ्य विभाग में एक कंपनी सेक्रेटरी के पद को स्वीकृति
- वर्ष 2017-18 में डिजल अनुदान के लिए 150 करोड़ की मंजूरी
- आकस्मिक फसल योजना के लिए 24.28 करोड़ की मंजूरी