सड़क पर कार चलाने वाले गाड़ी मालिकों के लिए खुशखबरी है|अब उन्हें पार्किंग के लिए अपने वाहनों की चिंता नहीं करनी होगी साथ ही थाने और कोर्ट के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे|लेकिन ऐसा केवल 10 मई से 16 मई के बीच ही होगा जबतक विभाग सड़कों पर पार्किंग और नो पार्किेग की व्यवस्था नहीं कर देता|विभाग ने ये फैसला किया है कि तबतक जाम बस्टर सड़कों पर से गाड़ियों को नहीं उठाएगी|ये फैसला कमिश्नर आनंद किशोर ने समीक्षा बैठक में की|दरअसल गाड़ी मालिकों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जाम बस्टर कहीं से भी गाड़ियों को उठा ले जाती है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 13 से 16 मई तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा|
लोगों की शिकायत और परेशानियों की समीक्षा के लिए आयुक्त ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है|ये समिति 13 मई को अपनी रिपोर्ट आयुक्त को सौंपेगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर सड़कों पर पार्किंग और नो पार्किंग जोन चिह्नित किए जाएंगे|आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को निर्देश भी दिया है कि जबतक पार्किंग और नो पार्किंग जोन को चिह्नित नहीं किया जाता तबतक जाम बस्टर गाड़ियों को नहीं उठाएगी|