सीबीएसई ने रविवार को बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए| लेकिन ये रिजल्ट बिहार के लिए कोई खास खुशियां लेकर नहीं आया| पिछले साल के मुकाबले पटना जोन के रिजल्ट में इस बार कमी देखने को मिली| पिछले साल 75.29 फीसदी की तुलना में इस बार 74.60 फीसदी ही छात्र पास हुए| इसका मतलब है कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा 0.60 फीसदी रिजल्ट कम हुआ|
पटना जोन के बिहार में 67 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं| यह पिछले साल के मुकाबले 3.70 फीसदी कम है जबकि झारखंड के 83 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं|
साइंस स्ट्रीम में गया की शिवा, कॉमर्स में मुजफ्फरपुर के शांति निकेतन स्कूल के सत्यम और आर्टस में नोट्रेडम एकेडमी की ऐशानी श्रीवास्तव बिहार टॉपर हैं| शिवा को 97, सत्यम को 97 और ऐसानी को 96 फीसदी अंक मिले हैं|
इस साल पटना जोन में कुल 70,211 छात्र ने फॉर्म भरा जबकि एग्जाम में कुल 68566 स्टूडेंट्स बैठे और 51159 छात्र पास हुए| अगर बिहार की बात की जाए तो कुल 37,469 छात्रों ने फॉर्म भरा जबकि 36228 ने परीक्षा दी और कुलत 24294 स्टूजेंट्स पास हुए|