अधिकतर लोगों के लिए साल 2020 बहुत मुश्किल रहा लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके घर इस साल नन्हा मेहमान आया या आने वाला है। कोरोना काल में कई सिलेब्रिटी कपल्स पैरेंट्स बने और बनने वाले हैं, यहां हम आपको उन्हीं सिलेब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि इस महामारी में पैरेंट्स को नवजात शिशु का कैसे ध्यान रखना चाहिए।
इनके घर गूंजी किलकारी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक
साल की शुरुआत में इस कपल ने अपनी सगाई की खबर से सबको चौंका दिया था। 1 जनवरी को हार्दिक ने नताशा को दुबई में प्रपोज किया था और 21 मई को दोनों ने अचानक से अपनी शादी की खबर दी। इसके बाद 30 जुलाई को नताशा ने बेटे को जन्म दिया। दोनों ने अपने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है।
इसे भी पढ़ें: टीवी की ये स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स की हमशक्ल
एकता कौल और सुमित व्यास
पॉपुलर सिलेब्रिटी कपल समित व्यास और एकता कौल भी कोरोना काल में पैरेंट्स बने हैं। 4 जून को दोनों के बेटा पैदा हुआ था जिसका नाम वेद रखा गया है। प्रेगनेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद की फोटोज दोनों इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते थे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना में इन सेलेब्स के घर आए नन्हे मेहमान, जानिए कौन कौन बनें मम्मी-पापा
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता
पंद्रह अप्रैल को स्मृति और गौतम के यहां बेटी पैदा हुई थी। लॉकडॉउन के दौरान पूरी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण स्मृति को मुंबई के खार में डिलीवरी करवाने के लिए जुहू में ही रहना पड़ा। डिलीवरी के लिए दोनों अकेले कार से अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, अब सब कुछ ठीक होने पर दोनों बहुत खुश हैं।
इसे भी पढ़ें: बीमारी की वजह संजय दत्त के कई बड़े प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक
इनके घर आने वाले हैं नन्हे मेहमान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर खान दोबार मां बनने वाली हैं। जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर किसी ने उन्हें और उनके आने वाले नन्हे मेहमान को खब सारी गुड विश दी। आपको बता दें कि, करीना 2021 में बच्चे को जन्म देगी। उनके फैंस सबसे ज्यादा खुश इस बात को लेकर हैं कि तैमूर बिग ब्रदर बन जाएगे।
अनुष्का-विराट
अनुष्का विराट जिन्होंने ये गुड न्यूज खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर की। जिसमें लिखा था हम जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। 2021 में दो से तीन होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: बीमारी की वजह संजय दत्त के कई बड़े प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक
पैरेंट्स के लिए टिप्स
कोरोना की वजह से आपको अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार का साथ और जरूरी सलाह नहीं मिल पा रही होगी। ऐसे में वीडियो चैट या सोशल मीडिया के जरिए टच में रहें। अगर आपके पति वर्किंग हैं और ऑफिस जा रहे हैं तो उनके घर वापस आने पर जरूरी सावधानियां बरतें। नहाने के बाद ही बच्चे के नजदीक जाएं। बाजार से शिशु की जरूरत का जो भी सामान आता है, उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इस्तेमाल करें। जितना हो सके शिशु को घर में ही रखें और सिर्फ वैक्सीनेशन के समय पर ही घर से बाहर निकलें। वैक्सीन के लिए घर से बाहर जाते समय और अस्पताल में भी जरूरी सावधानियां बरतें।