मेजबान इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेले गए शुुरूआती मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने मुहिम का आगाज किया है| इंग्लैंड की जीत में हीरो रहे जोए रुट जिन्होंने शानदार शतक बनाया और टीम को शानदार जीत दिला दी| इस मैच में दोनों टीम की तरफ से रनों की बारिश हुई| बल्लेबाजों के लिए अच्छी माने जाने वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 305 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया| बांग्लादेश की तरफ से ओपनर बैट्समैन तमीन इकबाल ने शानदार 128 रन बनाए| जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में दो विकेट के नुकासन पर ही 308 रन बनाकर जीत हासिल कर ली|
इंग्लैंड की जीत में हीरो रहे रुट इस धुरंधर बल्लेबाज ने 129 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के के साथ नाबाद 133 रनों की शानदार पारी खेली| उन्होंने इसके साथ ही अपने करियर का दसवां वन डे शतक भी जड़ा इससे पहले ओपनर एलेक्स हेल्स ने भी 96 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली| उन्होंने 86 गेंदों की इस पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए| कप्तान इयान मॉर्गन ने 61 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों के साथ 75 रन बनाए और वो अंत तक नाबाद रहे|
इससे पहले बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी रही तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 12 ओवरों में 56 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी| लेकिन सौम्य सरकार 28 रन बनाकर आउट हो गए पर दूसरे छोर से तमीम इकबाल ने बेहतरी न बैटिंग की उन्होंने 142 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों के साथ 128 रन बनाए| तमीम इकबाल का वन डे में यह नौवां शतक था| वहीं टीम की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी पूर्व कप्तान मुस्ताफिजुर रहीम ने खेली जिन्होंने 72 गेदों में तेज 79 रन बनाए| इंग्लैंडी की तरफ से तेज गेंदबाज प्लंकेट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए|