सहरसा: जिले के सलखुआ थाने के बगेवाऔर नवटोलिया गांव में उस वक्त हहाकार मच गया जब विश्वकर्मा पुजा प्रसाद का विषाक्त दूध पीने से अचानक दो दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये। आनन-फानन में बच्चों को सलखुआ पीएचसी सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पर सिविल सर्जन अशोक कुमार सलखुआ पीएचसी पहुंचे और पीड़ित बच्चों का हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने सलखुआ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलखुआ के बगेवा एवं नवटोलिया में पूजा के बाद कच्चा दूध से बने प्रसाद खाने के बाद बच्चों को चक्कर और दस्त आने लगा। इसके बाद परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले आये और भरती कराया। इधर घटना की सूचना पाकर सलखुआ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।