नई दिल्ली। नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कई इलाको की इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं रोक दी गई है। जिसके कारण लोगों को एक दूसरे से संपर्क करने में काफी दिक्कत होने वाली है।
Bharti Airtel: We’re complying with instructions received from govt. authorities on suspending Voice, SMS and data in certain areas in #Delhi. Once the suspension orders are lifted, our services will be fully up and running. pic.twitter.com/PkE5FdMEA3
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन प्रदर्शन: डीएमआरसी ने बंद किए ये 15 स्टेशन
इन इलाको में बंद की गई सेवाएं
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना की इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं दिल्ली पुलिस के निर्देश पर बंद कर दी गई है।
Delhi Police Special Cell had directed on 18Dec that voice, SMS,internet services be halted from 9am to 1pm today,in walled city areas of north¢ral districts,Mandi House,Seelampur,Jafrabad,Mustafabad, Jamia Nagar, Shaeen Bagh&Bawana, in view of prevailing law&order situation pic.twitter.com/Qk2sk0TKI1
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विरोध: पहले जामिया, अब सीलमपुर में हंगामा
जगह-जगह लगा जाम
विरोध के कारण इंटरनेट सेवाएं, कॉलिंग सेवाएं साथ ही मेट्रो सेवाएं ही नहीं बंद की गई हैं, बल्कि जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है। दिल्ली से गुरूग्राम के हाईवे पर 10 कि.मी लंबा जाम लगा हुआ है, साथ ही दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर भी 3 कि.मी तक लंबा जाम है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि गुरुवार को दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के 11 बड़े शहरों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की शुरूआत हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था व ट्रैफिक का हवाला देते हुए राजधानी में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में धारा 144 लगा दी है। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।