सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस तरह बिहार के बिना देश का विकास संभव नहीं है,उसी प्रकार मिथिला के बिना भी बिहार का विकास संभव नहीं है। सीएम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मिथिला व मैथिलि भाषा के प्रति उनका शुरु से ही रुझान रहा है। मिथिला में उनकी व्यक्तिगत अभिरुचि है और वे मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूरे विश्व में मिथिला खान-पान, कला, संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मिथिला के इलाके में दरभंगा एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-लबर-लबर, कपार, मरखंडी, झोंटा, गुदगुदाने वाले बिहारी शब्दों की पूरी लिस्ट है यहां
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना हवाईअड्डे पर जो नया टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है, उसमें मिथिला पेंटिंग दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों, जैसे- चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष, प्रकाश पर्व आदि में मिथिला पेटिंग एवं भागलपुर सिल्क को भेंट के रूप में दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मलेन केवल मिथिला संघ का सम्मलेन नहीं है, बल्कि मेरा भी सम्मलेन है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मैं अतिथि नहीं, मेजबान हूँ।