नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए पुडुचेरी और तमिलनाडु में बीजेपी कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस हर चुनाव में ईवीएम का मुद्दा उठाती है, कहते हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी है। लेकिन जब वहीं कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो ईवीएम का रोना क्यों नहीं रोती। तब ईवीएम बिल्कुल ठीक हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान से बढ़ा बिहार की राजनीति का तापमान
पीएम ने कहा, ईवीएम को लेकर कांग्रेस बस संदेह का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव हारने पर वो ईवीएम का रोना रोती है और चुनाव जीतने पर आसानी से इसी ईवीएम के नतीजे स्वीकार कर लेती है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने से विपक्षी पार्टियों में पड़ सकती है फूट!
PM in interaction with BJP Karyakartas of Tamil Nadu & Puducherry: The perfect answer to undemocratic behavior of Congress is to strengthen democracy. Information&awareness are important for democracy. We should keep people informed about Congress & its dangerous games. pic.twitter.com/Pl6jC0VGyE
— ANI (@ANI) December 19, 2018
कांग्रेस ने आर्मी, कैग और सुप्रीम कोर्ट को बदनाम किया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट, सीएजी जैसी संस्थाओं को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आर्मी, कैग और उन संस्थाओं को अपमानित किया, जो लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं। उन्होंने (कांग्रेस) सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर सवाल खड़े किए, क्योंकि उन्हें फैसला पसंद नहीं आया। इससे पहले वे कोर्ट को धमकाकर अपनी मनमर्जी नहीं करा पाए थे। उन्होंने (कांग्रेस) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ महाभियोग लाने का प्रयास किया।’
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में पेथाई चक्रवात का कहर, एक की मौत