नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और महाराष्ट्र में इसके ताजा केस ने खतरे की घंटी बजा दी है। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 748 तक पहुंच चुका है। इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के कारण मृत्युदर 6.66 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो देश की औसत दर 3 प्रतिशत से दोगुने से भी अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी बीमारी में मृत्युदर 3 प्रतिशत से ज्यादा होना चिंता की बात है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का संबोधन- कोरोना की जंग लंबी, ना थकना है ना हारना है बस जीतना है
बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम तक मुंबई में कोरोना वायरस के 330 मामले रिपोर्ट हो चुके थे, जबकि इस बीमारी के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी थी। दिल्ली में कोरोना प्रभावितों में मृत्युदर 3 प्रतिशत है। कोरोना की सबसे अधिक मृत्युदर 12 प्रतिशत इटली में और 10 प्रतिशत स्पेन में है।
‘लोगों की मौत अच्छे संकेत नहीं’
नाम प्रकशित न करने की शर्त पर महानगर एक वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा, ‘6.6 प्रतिशत की मृत्युदर काफी अधिक है। ये अच्छे संकेत नहीं हैं। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि न केवल मरीज बढ़ रहे हैं, बल्कि उनकी जान भी जा रही है।’ बीएमसी के एक रिटायर्ड डीन ने बताया, ‘यह सच है कि मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं, लेकिन हमें मरने वालों की उम्र, मेडिकल हिस्ट्री, डायगनोसिस वगैरह को भी देखना होगा। इस पर भी ध्यान देना होगा कि इलाज के लिए उन्हें अस्पताल कब लाया गया।’
इसे भी पढ़ें: 5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट: पीएम की इस अपील पर ट्वीटर पर उठे सवाल
मुंबई में 113 नए मामले, 8 की मौत
रविवार को मुंबई में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 कोरोना मरीज दर्ज किए गए। शनिवार को 52 नए मरीज मिले थे। इससे मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 से बढ़कर 433 तक पहुंच गई है। राज्य में इस महामारी से मौतों का आंकड़ा 45 हो गया है। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार शाम तक कुल 113 नए मामले आए, जबकि अस्पतालों में उपचार के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई। महानगर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 30 हो गई है।
महाराष्ट्र में 5% है मृत्यु दर
कोरोना वायरस से प्रभावितों की मृत्युदर राज्य में भी 5 प्रतिशत है। राज्य में बीमारी से मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी। उनमें से कई को हाई ब्लड प्रेशर, डायबीटीज और दिल की बीमारी की भी शिकायत थी। बता दें, कि यह खबर राज्य और मुंबई में शनिवार शाम तक आए मरीजों और मृतकों की संख्या के आधार पर है।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: पीएम मोदी ने देश की जनता से मांगे 9 मिनट, 5 अप्रैल को दिखाई देगी एकजुटता