नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन जो देशभर में लोगों को लगनी शुरू हो गई है। अब दूसरी बारी में जो डोज लग रही है वो 45 से ऊपर के लोगों को लग रही है, साथ ही उन लोगों को भी जिन्हें कई बीमारी हैं, ताकि उन्हें कोरोना के खतरे से बचाया जा सके। हाल ही में पीएम मोदी और भी कई राजनीतिक नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
इसे भी पढ़ें: इन एशियाई देशों में टीके की देरी के पीछे क्या है कारण?
वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो सकता है खतरा
कोरोना वैक्सीन कई लोगों को लगी है लेकिन देश की कुछ जनता ऐसी है, जो इस समय भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि, अभी वैक्सीन लगवाने से कोरोना का खतरा दोबारा हो सकता है। इसलिए लोग इस वैक्सीन से दूरी बनाकर रखे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: बाइडेन सरकार ने बताई अमेरिका के लिए भारत की क्या है अहमियत
आपको बता दें कि, मुंबई के सायन अस्पताल में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि, क्या कोरोना की वैक्सीन से दोबारा हो सकते हैं पॉजिटिव। कोरोना वायरस की वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद भी आप कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, वैक्सीन गंभीर संक्रमण से बचाने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें: पॉप स्टार रिहाना ने किसानों का किया समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात
कोरोना वैक्सीन का खतरा
कोरोना वैक्सीन के खतरे की बात करें तो अभी तक जो ज्यादातर आकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा नजर नहीं आया है। बस दिक्कत उन लोगों में दिखाई दे रही है, जिन्हें ज्यादा गंभीर बीमारियां हैं। जिसके कारण उनको इस वैक्सीन से खतरा नजर आ रहा है। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा, ताकि इसका गलत प्रभाव आप पर ना पड़े।
इसे भी पढ़ें: बाइडेन की आर्थिक नीतियां भारत-अमेरिका के कारोबारी रिश्तों को कर सकती है मजबूत!
इतने लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की बात करें तो अभी तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक, 14 लाख लोगों को ये वैक्सीन लगा दी गई है। जिसके बाद वो ठीक हैं, कुछ ऐसे हैं जिन्हें दिक्कत दिखाई दी है। फिलहाल अभी सब ठीक है, जिसके कारण टीकाकरण चल रहा है। उम्मीद करते हैं कि, जल्द ही इस कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल पाए।
इसे भी पढ़ें: कुर्सी संभालते ही एक्शन में जो बाइडेन, पलटे ट्रंप के ये फैसले
आपको बता दें कि, कोरोना को पूरा एक साल हो गया है, लेकिन इसका फैलना खत्म नहीं हुआ है। देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां ये लगातार फैल रहा है। जिसके कारण अभी भी लोगों के दिलों में डर बना हुआ है। वैक्सीन आ गई है, लेकिन उस पर भरोसा कुछ ही लोग कर पा रहे हैं। लेकिन उम्मीद करते हैं कि जैसे- वैक्सीन आई है वैसे ही ये कोरोना पूरी दुनिया से खत्म हो जाएगा।