चीन की ‘टर्मिनेटर ऑफ इबोला’ ने कोरोना को खत्म करने का तरीका

by Mahima Bhatnagar
coronavirus

चीन ने कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान को खत्म करने का तरीका ढूंढ़ लिया है। एक ऐसा टीका जो इंसान को इस कोरोना वायरस से बचा सकता है। जिसका परीक्षण इंसानों पर शुरू कर दिया गया है। यह चीन की पहली वैक्‍सीन है जिसे ‘टर्मिनेटर ऑफ इबोला’ कही जाने वाली देश के शीर्ष सैन्‍य जैव-युद्ध विशेषज्ञ ने तैयार किया है। वुहान से कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद चीन अभी तक इस बीमारी से जूझ रहा है। इस बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-आखिर भारत में कब थमेगा कोरोना का कहर, 112 मामले आए सामने

शीर्ष शोधकर्ता चेन वुई ने मंगलवार रात को ऐलान किया कि सरकार ने उन्‍हें टेस्‍ट करने की अनुमति दे दी है। उन्‍होंने सीसीटीवी से कहा, ‘कोरोना वायरस का खात्‍मा करने के लिए वैक्‍सीन सबसे बड़ा हथियार है।’ उन्‍होंने कहा, ‘अगर चीन इस तरह का हथियार बनाने और हमारी मरीजों को बचाने में सबसे पहले सफल होता है तो यह हमारे देश की छवि और विज्ञान के क्षेत्र में प्र‍गति को दर्शाता है।’

‘वैक्‍सीन के विशाल पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी’

चेन ने कहा कि उनकी टीम ने इस वैक्‍सीन के विशाल पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की यह वैक्‍सीन एक महीने के शोध के बाद सफलतापूर्वक तैयार किया गया है। इसमें इबोला के टीकों का भी अध्‍ययन किया गया है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक यह वही चेन हैं जिन्‍होंने वर्ष 2003 में सार्स के फैलने के बाद मेडिकल स्‍प्रे बनाया था। इस स्‍प्रे से 14 हजार मेडिकल वर्कर्स की जान बच गई थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: दुनिया से कटा भारत, इन देशों के वीजा रद्द

Coronavirus

‘टर्मिनेटर ऑफ इबोला’ कही जाने वाली चेन जेनेटिक इंज‍िनियरिंग वैक्‍सीन की विशेषज्ञ हैं और उस टीम का नेतृत्‍व करती हैं जो जानलेवा बीमारियों के लिए वैक्‍सीन तैयार करती है। चेन ने कहा, ‘महामारी एक सैन्‍य संकट की तरह से है। इसके केंद्र युद्धक्षेत्र हैं।’ चेन चीन की पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी में मेजर जनरल हैं। वह 26 जनवरी से इस वैक्‍सीन पर काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन में इंसान से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ

आपको बता दें कि, इस वायरस ने दुनियाभर में लोगों को डरा कर रखा हुआ है। हर कोई इससे बचने के लिए ना जाने क्या-क्या नुस्खे अपना रहा है। साथ ही सरकार भी अपनी ओर से लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए तैयारी कर चुकी है। लोगों को आदेश दिए गए हैं कि वो भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहें। ज्यादा किसी से हाथ ना मिलाएं खासकर अपनी हाईजिन का ध्यान रखें।