आदमी वैसे भी ऑपरेशन के नाम से ही डर जाता है लेकिन जब एक ही अबूझ बीमारी के लिए चार बार सर्जरी करवानी पड़े तो आप मरीज और उसके घरवालों की हालत का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं| मरीज सर्जरी की मार से घबराता है और शरीर पर उसका हमला झेलता है और परिजन आर्थिक तौर पर टूट जाते हैं| लेकिन दानापुर के रहने वाले छोटू का मर्ज ही कुछ अजीब सा था| उसके पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर कपड़े सीने वाली ग्यारह सूई निकाली है!ये सूई छोटू के पेट में कैसे पहुंची इसका पता छोटू को भी नहीं है| सुई के चलते सबसे पहले छोटू को शहर के ही मछुआ टोली एक नर्सिंग होम में सर्जरी कर सूई निकाली गई| इसके बाद भी छोटू का मर्ज ठीक नहीं हुआ,पेट दर्द,पेशाब करने में दर्द की शिकायत वो बार-बार करता था| फिर एक दिन उसने दोबारा एक्स-रे कराया जिससे यह पता चला कि उसके पेट में और भी सूई मौजूद है| फिर उसने पीएमसीएच में दोबारा ऑपरेशन कराया कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर से उसे पेट में दर्द की शिकायत होने लगी| हैरान-परेशान छोटू फिर एक बार डॉक्टर के पास पहुंचा और फिर से एक्स-रे कराया| एक्स-रे के बाद डॉक्टर ने छोटू से फिर पेट में सूई की बात कही| डॉक्टरों ने एक बार फिर से ऑपरेशन की बात कही लेकिन इतने सारे सुईयों को निकालने के लिए सर्जरी करना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं था|
आखिरकार शहर के ही विजयनगर इलाके के एक डॉक्टर ने छोटू के पेट का चौथा ऑपरेशन किया और उसके पेट से कुल ग्यारह सूई निकाली| अब जाकर उसकी हालत में सुधार हुआ है और उसे दर्द से राहत मिली है|