बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के हाविडीह गांव में पुलिस फायरिंग में एक की मौत हो गई. जबकि तीन दूसरे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग में गंभीर रुप से घायल लोगों को में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. जहां एक शख्स की मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला एक विवादित जमीन से लेकर जुड़ा है जहां एक पक्ष के लोग शव को दफनाने विवादित जमीन पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग ने इसका विरोध किया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारी संख्या में मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच कर विवादित जमीन पर प्रशासन ने शव को दफनाने की इजाजत दे दी.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ उग्र ने कई वाहन में तोड़ फोड़ करने के साथ वज्र वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को बचाव में गोलियां चलानी पड़ी.