नई दिल्ली: देश की नई एवं पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना में महिलाओं की भूमिका पर बड़ी बात कही है। सीएनएन न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सेना में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले पर विचार करेंगी? उन्होंने कहा, “यह निश्चित ही ऐसा मामला है, जिसे मैं खुले दिमाग देखूंगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका से संबंधित फाइल देखना चाहती हूं। जब मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थी, तब ऐसे महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा होती थी। “सीतारमण ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का समर्थन करते हैं, लेकिन आज उन्होंने बहुत बड़ा संदेश दिया है, जिसकी सभी भारतीय महिलाएं प्रतीक्षा कर रहीं थीं। अब यह हम पर है कि हम अपना काम करें और खुद को साबित करें।