दिल्ली चुनाव 2020: कांग्रेस ने किस सीट से किसे दी टिकट, पूरी लिस्ट

by Mahima Bhatnagar
rahul-sonia

नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आप पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। साथ ही लिस्ट जारी कर ये भी साफ कर दिया है कि, कौनसी सीट पर कौन विधानसभा के चुनाव लड़ेगा। इन दोनों पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आप पार्टी ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, बीजेपी ने 57 और कांग्रेस की तरफ से 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामो की घोषण की थी। लेकिन सोमवार देर रात बीजेपी ने दो सीट जेडीयू और एक सीट लोजपा को दिया। वहीं कांग्रेस ने चार सीटें आरजेडी को दी हैं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव, जो केजरीवाल को देंगे टक्कर

कांग्रेस नेइस बार कई पूर्व मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है। अब तक कांग्रेस की तरफ से 10 महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आईए जाने हैं कौन हैं वो उम्मीदवार जिनके नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रकांग्रेस उम्मीदवार
1नरेलासिद्धार्थ कुंडू
2बुराड़ी
3तिमारपुरअमर लता सांगवान
4आदर्श नगरमुकेश गोयल
5बादलीदेवेंदर यादव
6रिठालाप्रदीप कुमार पांडे
7बवाना (एससी)सुरेंदर कुमार
8मुंडकाडॉ. नरेश कुमार
9किराड़ी
10सुलतानपुर माजरा (एससी)जय किशन
11नागलोई जाटमनदीप सिंह
12मंगोलपुरी (एसी)राजेश लिलोतिया
13रोहिणीसुमेश गुप्ता
14शालीमार बागजेएस नायोल
15शकुर बस्तीदेवराज अरोड़ा
16त्रिनगरकमल कांत शर्मा
17वजीरपुरहरिकिशन जिंदल
18मॉडल टाउनआकांक्षा ओला
19सदर बाजारसतबीर शर्मा
20चांदनी चौकअलका लांबा
21मटिया महलमिर्जा जावेद अली
22बल्लीमारानहारुन यूसुफ
23करोल बाग (एससी)गौरव धनक
24पटेल नगर (एससी)कृष्णा तीरथ
25मोती नगररमेश कुमार पोपली
26मादीपुर (एससी)जय प्रकाश पंवार
27राजौरी गार्डनअमनदीप सिंह
28हरिनगरसुरेंदर सेठी
29तिलक नगररमिंदर सिंह
30जनकपुरीराधिका खेड़ा
31विकासपुरीमुकेश शर्मा
32उत्तम नगर
33द्वारकाआदर्श शास्त्री
34मटियालासुमेश शौकीन
35नजफगढ़साहिब सिंह यादव
36बिजवासनप्रवीण राणा
37पालम
38दिल्ली कैंटसंदीप तंवर
39राजेंद्र नगररॉकी तुषीद
40नई दिल्लीरोमेश सभरवाल
41जंगपुरातलविंदर सिंह मारवा
42कस्तूरबा नगरअभिषेक दत्त
43मालवीय नगरनीतू वर्मा
44आर के पुरमप्रियंका सिंह
45महरौलीमोहिंदर चौधरी
46छतरपुरसतीश लोहिया
47देवली (एससी)अरविंदर सिंह
48आंबेडकर नगर (एससी)यदुराज चौधरी
49संगम विहारपूनम आजाद
50ग्रेटर कैलाशसुखबीर सिंह पवार
51कालकाजीशिवानी चोपड़ा
52तुगलकाबादशुभम शर्मा
53बदरपुरप्रमोद कुमार यादव
54ओखलापरवेज हाशमी
55त्रिलोकपुरी (एससी)विजय कुमार
56कोंडली (एससी)अमरीश गौतम
57पटपड़गंजलक्ष्मण रावत
58लक्ष्मी नगरहरिदत्त शर्मा
59विश्वास नगरगुरचरण सिंह राजू
60कृष्णा नगरअशोक कुमार वालिया
61गांधी नगरअरविंदर सिंह लवली
62शाहदरानरेंदर नाथ
63सीमापुरी (एससी)वीर सिंह धींगान
64रोहतास नगरविपिन शर्मा
65सीलमपुरमतीन अहमद
66घोंडाभीष्म शर्मा
67बाबरपुरअनविष्का त्रिपाठी जैन
68गोकलपुर (एससी)एसपी जैन
69मुस्तफाबादअली मेहंदी
70करावल नगरअरविंद सिंह

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: इंदिरा गांधी और मोदी की रणनीति की राह पर चलते दिखाई दिए केजरीवाल

दिल्ली में जितनी तेजी से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है, उतनी ही तेजी से आम जनता में भी हलचल तेज हो गई है। अब बस इंतजार है 8 फरवरी का जिस दिन मतदान होने हैं, और 11 फरवरी का जिस दिन मतगणना है। उसी के बाद पता चलेगा दिल्ली की सत्ता किसे मिलेगी। किसके सर सजेगा दिल्ली के सीएम पद का ताज। जिससे पहले कयास कई लगाए जा रहे हैं। बाते भी कई सामने आ रही है, लेकिन असल में क्या होगा इसका पता तो 11 फरवरी को ही लगेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: दंगल की जंग शुरू, बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार, मैदान में उतरेंगे ये फिल्मी स्टार्स