दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कपिल मिश्रा का नाम शामिल

by Mahima Bhatnagar
manoj-tiwari

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है। जिसमें अभी 57 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भी टिकट दिया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी बचे सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। उन्होंने दावा कि किया बीजेपी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आप ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पढ़ें किसे मिला कहां से टिकट

लिखेंबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 57 उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। अभी नई दिल्ली सिटी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

सीटउम्मीदवार
तीमारपुरसुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्शनगरराजकुमार भाटिया
बादलीविजय भगत
रिठालामनीष चौधरी
बवाना (एसटी)रवींद्र कुमार इंद्राज
मुंडकामास्टर आजाद सिंह
किराड़ीअनिल झा
सुल्तानपुर माजरा (एससी)रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी (एससी)करम सिंह कर्मा
शालीमार बागश्रीमती रेखा गुप्ता
शकूरबस्तीएससी वत्स
सदर बाजारजय प्रकाश
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ता
बल्लीमारानश्रीमती लता सोढ़ी
करोलबाग (एससी)योगेंद्र चंदौलिया
पटेलनगरप्रवेश रतन
मोती नगरसुभाष सचदेवा
मादीपुर (एससी)कैलाश सांखला
जनकपुरीआशीष सूद
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालाराजेश गहलोत
पालमविजय पंडित
राजेंद्र नगरसरदार आरपी सिंह
जंगपुरासरदार इमरित सिंह बख्शी
मालवीय नगरशैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरमअनिल शर्मा
नरेलानील दमन खत्री
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
त्रिनगरतिलक राम गुप्ता
वजीरपुरमहेंद्र नागपाल
मॉडल टाउनकपिल मिश्रा
मटिया महलरवींद्र गुप्ता
करोल बाग (एसी)योगेंद्र चंदोलिया
तिलकनगरराजीव बब्बर
विकास पुरीसंजय सिंह
उत्तम नगरकृष्ण गहोलत
नजफगढ़अजीत खरखरी
बिजवासनसतप्रकाश राणा
छतरपुरब्रह्म सिंह तंवर
देवली (एससी)अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर (एससी)खुशी राम
ग्रेटर कैलाशशिखा राय
तुगलकाबादविक्रम बिधूरी
बदरपुररामबीर सिंह बिधूरी
ओखलाब्रह्म सिंह
त्रिलोकपुरीकिरण वैद
कोंडली (एससी)राज कुमार ढिल्लो
पटपड़गंजरवि नेगी
लक्ष्मी नगरअभय कुमार वर्मा
विश्वास नगरओपी शर्मा
गांधी नगरअनिल वाजपेयी
रोहताश नगरजितेंद्र महाजन
सीलमपुरकौशल मिश्रा
घोंडाअजय महावत
बाबरपुरनरेश गौड़
गोकुलपुर (एसी)रंजीत कश्यप
मुस्तफाबादजगदीश प्रधान
करावल नगरमोहन सिंह बिष्ट

इसे भी पढ़ें: जानें कब-कब विवादों में रहा जेएनयू

आम आदमी पार्टी पहले ही 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 को नतीजे आएंगे। राजधानी में आप, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी और कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है।