नई दिल्ली। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव 2020 के रिजल्ट का दिन आ गया है। आज पता चलेगा किसकी किस्मत और जनता ने किसका दिया साथ। कौन किस सीट से आगे है और कौन पीछे। 8 फरवरी को मतदान होने के बाद हर किसी के दिल में एक ही हलचल चल रही थी कि, इस बार दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार। जिसको लेकर कई तरह के रूझान और बातें सामने आ रही थी। कभी आप जीत रही थी, तो कभी बीजेपी। लेकिन जिसकी चर्चा हो रही थी, उस पर मुहर आज लग जाएगी, और साफ हो जाएगा कि, दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: 70 सीटों का क्या है समीकरण
शुरूआती रूझान आए सामने
आज सुबह 8 बजे से जो रूझान आने शुरू हुए हैं, उसमें आज लीड बनाती दिखाई दे रही है, और बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस अभी काफी पीछे दिखाई दे रही है। दिल्ली के कई इलाके हैं जिस पर आप की पकड़ काफी मजबूत है, जिस सीट पर ना ही बीजेपी और ना ही कांग्रेस दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। रूझानों को देखकर लग रहा है कि इस बार भी आप पार्टी भारी बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी और कांग्रेस-बीजेपी को पीछे छोड़ जाएगी।
Delhi's Chandni Chowk assembly constituency: AAP's Parlad Singh Sawhney at 6043 votes, Congress's Alka Lamba at 157 votes and BJP's Suman Kumar Gupta at 67 votes. pic.twitter.com/g8DU79hOIp
— ANI (@ANI) February 11, 2020
#UPDATE: Official EC trends: Aam Aadmi Party leading on 39 seats and Bharatiya Janata Party leading on 19 seats. #DelhiElectionResults https://t.co/HxZccsgD7x
— ANI (@ANI) February 11, 2020
इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: कांग्रेस ने किस सीट से किसे दी टिकट, पूरी लिस्ट
अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस चुनावी दंगल में बिजली, स्कूल और पानी को अपना मुद्दा बनाया था और लोगों को पिछले पांच साल में पहुंचाए गए फायदों को गिनाते हुए वोट मांगे थे। अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और महिलाओं को बस में फ्री सफर दिलाने को अपनी प्रमुख उपलब्धियों के तौर पर प्रचारित किया था। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के काम पर वोट मांगे थे और नागरिकता संशोधन एक्ट, अनाधिकृत कॉलोनी समेत अन्य मुद्दों को लेकर लोगों से समर्थन मांगा था।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव, जो केजरीवाल को देंगे टक्कर