यदि आप देश के दिग्गज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो यह ख़बर आपके लिए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 22 मई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही हैं। अलग-अलग कोर्स में कुल 66,000 हज़ार सीटों के लिए आवेदन लिया जाएगा। मेरिट बेस्ड अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मई से और जिन कोर्स में प्रवेश परीक्षा से चयन होता है उन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई से होगा।
प्रवेश परीक्षा से चयन वाले कोर्स में सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम, 8 अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम, एमफिल और पीएचडी आते हैं जिसके लिए 31 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट के 61 कोर्स के लिए 55,000 सीटें हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट के 70 सीटों के लिए 9500 सीटें हैं। अंडरग्रेजुएट के 8 कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा से चयन होगा। एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। गौरतलब है कि DU गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर प्लेसमेंट के लिए जानी जाता है। जिसके चलते हर साल भारी संख्या मे छात्र -छात्राएं डीयू मे दाखिल लेने के लिए आवेदन करते है।