भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता देख,आपराधिक मामलों की सही तरीके से जांच नहीं किए जाने के मामले में रेंज के डीआईजी और चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने 8 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है| इससे पहले भी विकास वैभव ने पुलिसवालों को काम के दौरान लापरवाही लापरवाही बरतने के लिए चेतावनी दी थी| निलंबित अधिकारियों में सबौर पुलिस थाने के SHO नीरज कुमार तिवारी, नाथनगर पुलिस स्टेशन के एसआई विकास कुमार, SHO रीता कुमारी और एएसआई मुकेश कुमार सिंह, सर्किल निरीक्षक महबूब आलम, बाबरगंज पुलिस थाने के SHO राजेश कुमार और एएसआई बिरेंद्र कुमार और पुरुषोत्तम कुमार शामिल हैं|
डीआईजी विकास वैभव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जुर्म और रंगदारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी| इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने शहर के सभी थानेदारों, इंस्पेक्टर और डीएसपी के साथ अपने कार्यालय में बैठक की| मीटिंग में सभी थानेदारों को चेतावनी दी गई| उन्होंने थानेदारों को कहा है कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं| डीआईजी ने कहा कि थानेदार और थाने के अफसर निष्पक्ष होकर काम करें|