उद्घाटन के बाद किसानों का विरोध!

by TrendingNews Desk

बड़े तामझाम के साथ दीघा-सोनपुर पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लेकिन उद्गाटन के कुछ देर बाद ही किसानों ने पुल के उद्घाटन का विरोध करना शुरु कर दिया| किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है| किसानों का आरोप है कि सरकार ने अभी तक उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं दिया है जबकि सरकार ने उद्घाटन के पहले ही बची हुई मुआवजे की राशि देने का वादा किया था| इन पुलों को लेकर पिछले दो महीने से राजनीति भी जमकर हुई| पुल निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह कहा था 11 जून को लालू प्रसाद का जन्मदिन है इस मौके पर वो उन्हें पुलों का तोहफा देंगे|जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया था|  दरअसल जिस समय लालू प्रसाद केंद्र में रेल मंत्री थे उसी समय उन्होंने दीघा -सोनपुर रेल पुल में सड़क पुल जुड़वाया था|