नई दिल्ली। दक्षिण राजनीति के पितामाह करुणनिधि हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। करूणानिधि के निधन की खबर से हर तरफ शोक की लहर है।
इसे भी पढ़ें: करूणानिधि का हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर
तमिलनाडू में उनके समर्थक अपने पितामाह के जाने का दुख बर्दाश नहीं कर पा रहे हैं। वो अभी भी एक बात दोहरा रहे हैं कि हमारे करुणानिधि को वापस कर दो भगवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता रजनीकांत समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि करुणानिधि को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना करुणानिधि के अनगिनत समर्थकों और परिजनों के साथ है। भारत और खासकर तमिलनाडु उनको हमेशा याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018
Today is a black day in my life, one which I can never forget as I lost my #Kalaignar. I pray for his soul: Rajinikanth on #Karunanidhi (file pic) pic.twitter.com/R8ociRQSsN
— ANI (@ANI) August 7, 2018
Country has lost a great leader. Our condolences to the entire DMK family. Congress party has lost an important friend. A loss that will be difficult to recoup: Randeep Surjewala, Congress, on #Karunanidhi pic.twitter.com/EtqfplY6hQ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
इसे भी पढ़ें: डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक
मोदी ने कहा, ‘मुझे करुणानिधि से कई अवसरों पर मिलने का अवसर मिला। उनको पॉलिसी की अच्छी समझ थी और वो समाज कल्याण के कार्यों पर जोर देते थे। वो लोकतंत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध थे। आपातकाल के खिलाफ उनका कड़ा विरोध हमेशा याद किया जाएगा।’