पटना। देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां अब बारिश थम गई है, लेकिन कुछ जगाहें ऐसी हैं जहां अब भी मूसलाधार बारिश हो रही है। बिहार का हाल कुछ ऐसा ही है, जहां कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना के अशोक नगर और कंकड़बाग में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिहार: बोरवेल में गिरी बच्ची को 30 घंटें बाद किया गया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी
लोगों की इन्ही समस्याओं को जानने के लिए तेजस्वी यादव ने उस जगह का जायजा लिया, जहां जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेजस्वी यादव ने वहां पहुंचकर लोगों हाल जाना, उनकी मुसीबतें सुनी।
Lawless state Bihar, No government https://t.co/3bC7sKin9j
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 1, 2018
इसे भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर जिले में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी
तेजस्वी ने इस दौरान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ यह सरकार निकम्मी है। जनता को भगवान भरोसे छोड़कर नीतीश सरकार आईसीयू में चली गई है। सरकार के मंत्री गोवा और शिमला घूमते हैं और जनता नरक में है।’