एक जनवरी को पुणे के भीमा कोरेगांव में दलित समाज के शौर्य दिवस पर भड़की हिंसा के विरोध में दलित संगठनों ने आज महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी है। कोरेगांव हिंसा को देखते हुए ठाणे में अब 4 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है। इसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र बंद होने से राज्य की 40 हजार बसें नहीं चलेंगी और पुणे हाईवे भी बंद रहेगा। इस संबंध में बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने हिंसा रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आज महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। 63 साल के प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि 250 से अधिक दलित संगठनों का इस बंद को समर्थन है। बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
WhatsApp Video 2018 01 03 at 10 04 33 AM https://t.co/mUnLrRSgd3 via @YouTube #MaharashtraBandh #PuneRiots
— biharmedia (@biharmedia) January 3, 2018
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में कई जगह हिंसा हुई। मुंबई में जगह-जगह रास्ता रोका गया, ट्रेनें रोकने की कोशिश की गई। जिसकी वजह से बड़ी तादाद में लोग पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे पर जाम में भी फंस गए। आगजनी और पत्थरबाज़ी की भी घटनाएं हुईं। पुणे में दो गुटों में हुई टकराव में एक शख़्स की मौत हो गई थी।
WhatsApp Video 2018 01 03 at 10 03 44 AM https://t.co/rlUmnDRAa5 via @YouTube #PuneRiots #MaharashtraBandh
— biharmedia (@biharmedia) January 3, 2018
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कोरेगांव हिंसा की न्यायिक जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी देंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर फासिस्ट सोच होने का आरोप लगाया है।