नई दिल्ली। आज सुबह भूकंप के झटकों से बिहार, पश्चिम बंगाल की धरती हिल गई। बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। बता दें कि बुधवार सुबह ही हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप महसूस किया गया।
इसे भी पढ़ें…नहीं रही नवाज शरीफ की पत्नी, मिली 12 घंटे की पैरोल, अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
भूकंप बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में महसूस हुआ। भूकंप आने के बाद कई क्षेत्रों में हलचल मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Earthquake measuring 5.5 on the Richter scale hits parts of Assam. Tremors also felt in parts of West Bengal; visuals from Siliguri. pic.twitter.com/pixNPJ85or
— ANI (@ANI) September 12, 2018
इसे भी पढ़ें: म.प्र में कुछ महीने पहले बना पुल बहा, केंद्रीय मंत्री ने किया था उद्धाटन
गौरतलब है कि धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेट्स एक दूसरे से रगड़ खाती हैं, उससे अपार ऊर्जा निकलती है और उस घर्षण या फ्रिक्शन से ऊपर की धरती डोलने लगती है।
इसे भी पढ़ें: भारत बंद: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कही ये बात