बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से ED ने करीब सात घंटे पूछताछ की। राबड़ी देवी से रेलवे टेंडर घोटाला और फर्जी कंपनियां बनाकर, पैसा इधर से उधर करने के मामले में पूछताछ हुई। राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश के अलावा राजद प्रमुख के विश्वासपात्र माने जाने वाले विधायक भोला यादव भी थे।
गौरतलब है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच एजेंसी ने छह बार समन भेजकर राबड़ी को दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से इन्कार कर दिये जाने के बाद आज यहां उनसे पूछताछ की गयी।
यह भी पढ़ें-पीएम पर तेजप्रताप के बयान पर नीतीश कुमार ने कसा तंज
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार और भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा है कि सब यही लोग करवा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग डरने वाले नहीं हैं। लालू ने कहा कि ईडी का काम है पूछताछ करना, हमलोग इससे बिल्कुल डरने वाले नहीं हैं।