शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने प्रधान सचिव आर के महाजन को शिक्ष में सुधार के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया है| ये कमेटी माध्यमिक और उच्च शिक्षा में सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर मुख्यमंत्री को वो रिपोर्ट सौंपी जाएगी| इस मामले में शिक्षा मंत्री ने प्रधान सचिव के नेतृत्व में एक बैठक बुलायी| बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता अभी मैट्रिक का रिजल्ट है इसलिए बोर्ड अध्यक्ष को समय पर रिजल्ट देने,इंटर रिजल्ट स्क्रूटनी का काम 30 जून तक पूरा करने,कंपार्टमेंटल एक्जाम जुलाई के पहले सप्ताह में देने और जेईई,नीट में सफल छात्रों का रिजल्ट जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया है|
अशोक चौधरी ने कहा कि अब बीईओ को माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी जायेगी| इस साल तीन हजार स्कूलों में ई-लर्निंग क्लास और एक हजार स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरु होगा| इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की कमी को इसी साल पूरा किया जाएगा और साथ ही परफॉर्म नहीं करने वाले स्कूलों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने कहा कि साथ ही प्रधान सचिव को मूल्यांकन शुल्क की राशि कम करने का भी निर्देश दिया गया है|