एक कॉल पर इमरजेंसी सेवाएं!

by TrendingNews Desk

मुसीबत में फंसे लोगों केे लिए अब नया हेल्पलाइन नंबर जारी होगा| लोगों को एक ही नंबर पर मुसीबतों में फंसे होने पर मदद मिल सकेगी| चाहे वो मुसीबत किसी तरह की हो| पुलिस,अग्निशमन, एंबुलेंस और आपदा की हालत में सहायता के लिए फिलहाल अलग-अलग नंबरों पर कॉल करना पड़ता है| आपातकालीन सेवाओं के लिए जो नया नंबर जारी होगा वो है 112| इसे नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम का नाम दिया गया है| यह सेवा फिलहाल शुरु नहीं हुई है,लेकिन इसको लेकर विभाग ने काम करना शुरु कर दिया है| सबसे खास बात ये है कि ये नंबर पूरे देश में काम करेगा इस नंबर को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक प्रेजेंटेशन दिया गया| केंद्र सरकार की आईटी एजेंसी, सेटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग के त्रिवेंद्रम से आए इंजीनियरों ने प्रेजेंटेशन की मदद से पुलिस अधिकारियों को बताया कि यह आधुनिक सिस्टम किस तरीके से काम करेगा| एनआईआर सिस्टम पर आनेवाले खर्च का वहन केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर करेंगी| फिलहाल राज्य  सरकार को इस काम के लिए 12.5 करोड़ की राशि दी गई है|