बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने ईवीएम मुद्दे पर जेडीयू की तारीफ की है| प्रेम कुमार ने कहा कि ईवीएम मुद्दे पर जदयू का समर्थन सराहनीय है| इससे पहले राजद से अलग राय रखते हुए जेडीयू ने वोटिंग के लिए ईवीएम के उपयोग का समर्थन किया था| जदयू नेता संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी ईवीएम से चुनाव कराने के पक्ष में है उन्होंने बैलट पेपर से चुनाव कराने का विरोध करते हुए कहा कि बैलेट पेपर से बिहार के चुनाव का बुरा अनुभव रहा है|
इससे पहले ईवीएम से मतदान कराने को लेकर राजद और जेडीयू की अलग-अलग राय सामने आयी थी| राजद विधायक मंटू तिवारी ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है| इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग का काम चुनाव कराना है ना कि वोट दिलवाना| उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बैलेट पेपर मतदान के खिलाफ है|