बिहार बोर्ड का आर्ट्स इंटर टॉपर गणेश की रात जेल में मच्छरों के साथ गुजरी| यही नहीं जेल में खाना खत्म होने के चलते उसे भूखे भी सोना पड़ा| इससे पहले फर्जी टॉपर गणेश को सीजेएम के आवासीय कार्यालय में पेश किया गया| पेशी के बाद गणेश को जेल भेज दिया गया| गणेश की गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की फिर उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया| हालांकि जानकारी के मुताबिक उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है|
जेल भेजे जाने के पहले मीडिया से बात करते हुए गणेश ने अपनी गलती स्वीकर की और कहा कि आगे से कोई छात्र ऐसा न करे। कहा कि जेल से निकलने के बाद वह फिर से नई जिंदगी शुरू करेगा।
बिहार बोर्ड के इस साल के इंटर आर्ट्स टॉपर रहे गणेश ने परीक्षा में उम्र में हेराफेरी की है। इस आरोप में बोर्ड ने उसका रिजल्ट निलंबित करते हुए उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा की एफआइआर दर्ज की है। इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मनु महाराज के अनुसार आगे उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।