मुंबई: मशहूर फिल्म डायरेक्टर मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ की कहानी 1975 के दौर की है जिस वक़्त पुरे देश में आपातकाल लगी हुई थी। देश के सभी शाही खानदानों पर खासकर राजस्थान के शाही परिवारों पर सरकार की पैनी नजर है। सभी परिवारों की संपत्ति जप्त कराई जा रही है। फिल्म में इलियाना का किरदार रानी गीतांजलि का है जो जयपुर की रहने वाली है। अजय देवगन भवानी सिंह का किरदार निभा रहे है।इसी बीच रानी को याद आता है की भवानी सिंह (अजय देवगन) है जो उसके सोने को ट्रक में भरकर जयपुर से दिल्ली ले जा सकता है। इमरान हाशमी दलिया का किरदार निभा रहे है। दलिया एक ऐसा शख्स है जो लड़कीबाज़ है, जहां भी लड़कियां देखता है फिसल जाता है। वह वेश्यालयों में जाता है और वहीं सोता है।लेकिन इन तमाम खामियों के बाद भी उसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो भवानी (अजय) के लिए पूरी तरह से ईमानदार है। फिल्म में ईशा गुप्ता संजना का किरदार निभा रही है जो रानी गीतांजलि की वफादार हैं। फिल्म में इन सभी की एक गैंग बन जाती है जिसका मकसद होता है रानी गीतांजलि (इलियाना) के सोने को बचाना। क्या ये गैंग रानी के सोने को बचा पाती है या नहीं इसी पर फिल्म की कहानी है।
फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। मिलन लुथरिया, अजय देवगन और इमरान हाश्मी की ये तिकड़ी दूसरी बार साथ काम कर रही है। इसके पहले इन तीनों ने मिलकर सुपरहिट फिल्म वन्स अपन ए टाइम मुंबई में काम किया है। इस फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे।