नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। अरुण जेटली काफी लंबे समय से बीमार थे, जिसके लिए उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि, वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। बता दें कि, अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS. pic.twitter.com/pmr4xiyqYV
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इसे भी पढ़ें: गंभीर बनी हुई है अरुण जेटली की सेहत, देखने पहुंचे ये बड़े नेता
आज अरुण जेटली से मिलने केंद्रिय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे। जहां उन्हें उनके निधन की खबर मिली। खबर सुनते ही गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद दौरा रद्द कर दिया और अब वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
Home Minister Amit Shah has cut short his visit to Hyderabad, and is returning to Delhi following passing away of former Finance Minister Arun Jaitley. https://t.co/jcyd3pel4z
— ANI (@ANI) August 24, 2019
निधन पर नेताओं ने जताया दुख
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते हर तरफ शोक की लहर है। हर कोई उनके जाने से गमगीन है। हर कोई उनके कामों और उनके अच्छे व्यक्तित्व को याद कर रहा है। सोशल मीडिया पर अपनी भावना प्रकट कर रहे हैं।
Shri Arun Jaitley possessed a unique ability of discharging the most onerous responsibility with poise, passion and studied understanding.
His passing leaves a huge void in our public life and our intellectual ecosystem. Condolences to his family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
With the demise of Arun Jaitley Ji, I have lost a valued friend, whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues and nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well, leaving us all with innumerable happy memories. We will miss him!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
Deeply anguished by the demise of my friend and an extremely valued colleague Shri Arun Jaitley ji. He was a proficient lawyer by profession and an efficient politician by passion.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
पूर्व केन्द्रीय वित्त/रक्षा मंत्री व बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेठली के निधन की खबर अति-दुःखद। वे बीमार थे व उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी। वे नामी वकील व अच्छे इंसान थे। देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना
— Mayawati (@Mayawati) August 24, 2019