नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद अब उनकी अस्थि कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी। नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के पुराने मुख्यालय में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौपेंगे।
इसे भी पढ़ें: LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश की महायात्रा
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह और कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में अस्थि कलश लेकर जाएंगे। जिसके बाद पूरे देश में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पाक सेना प्रमुख के गले मिलने पर सिद्धू ने दी यह सफाई
पीएम मोदी एवं श्री अमित शाह आज 11, अशोक रोड, दिल्ली में देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी का अस्थि कलश सौंपेंगे। सभी राज्यों में अटल कलश यात्रा और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा एवं राज्यों की पवित्र नदियों में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। pic.twitter.com/3oykPeG9jd
— BJP (@BJP4India) August 22, 2018
गौरतलब है कि 19 अगस्त को उत्तराखंड के हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे।
इसे भी पढ़ें: लालू की तबीयत नासाज, हाल जानने अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव