एसएसबी और कस्टम विभाग ने किशनगंज में तस्करों के पास से 40 करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है| यह मूर्ति माता सीता की है| इस मामले में एसएसबी ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है| कस्टम विभाग को मूर्ति की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया| गिरफ्तारी के बाद तस्करों की जांच के दौरान एसएसबी को अष्टधातु की मूर्ति मिली| ये दोनों तस्कर करोड़ों की मूर्ति को किशनगंज से नेपाल ले जाने की फिराक में थे| तस्करों के पास से बरामद माता सीता की मूर्ति काफी पुरानी प्रतीत हो रही है| बताया जा रहा है कि इस मूर्ति का वजन करीब 13 किलो है|