गूगल डूडल ने पी. एच .डी डिग्री प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम महिला एलेना कॉर्नरो पीस्कोपीआ का जन्म दिवस मनाया। यह डूडल कैलिफ़ोर्निया की आर्टिस्ट एलिसा विनान्स द्वारा बनाया गया है।
एलेना कॉर्नरो पीस्कोपीआ का जन्म 5 जून 1646 को वेनिस इटली में हुआ था। एलेना एक प्रतिष्ठित परिवार से सम्बन्ध रखती थी। एलेना कॉर्नरो पीस्कोपीआ को हेलेन कॉर्नरो के नाम से भी जाता है और ये एक विनीशियन फिलॉस्फर थी । एलेना बचपन से पढ़ाई और प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान एकत्रित करने के लिए उत्सुक रहती थी। एलेना सात तरह की विभिन्न भाषाएँ ;इटैलियन, पीस्कोपीअ, हिब्रू, स्पेनिश, फ्रेंच, और अरबी बोल लेती थी । इन्होंने सात वर्ष की आयु से ही ग्रीक और लैटिन भाषाएँ सीखना शुरू कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात
एलेना को इटली की सबसे शिक्षित महिला माना जाता था जिन्हे फिलॉसफी, थिओलॉजी, व्याकरण, गणित, विज्ञान और खगोलविज्ञान का ज्ञान था। एलेना को संगीत में भी रूचि थी। एलेना को हार्पसीकोर्ड, क्लाविकोर्ड और वोइलिन इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाने आते थे। एलेना को विभिन्न चीज़ों के बारें में जानना और नयी चीज़ों को सीखने में ज्यादा रूचि थी । एलेना का मकसद अधिक से अधिक ज्ञान एकत्रित करना था। लेकिन एलेना के पिता चाहते थे की उन्हें डिग्री प्राप्त हो। एलेना ने 32 वर्ष की आयु में अपनी पी. एच. डी डिग्री, फिलॉसफी ऑफ़ थिओलॉजी में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पाडुआ से प्राप्त की । हालाँकि , बिशप द्वारा उन्हें डिग्री देने के लिए मन किया गया था परन्तु कई कोशिशों के बाद सन् 1678 में मौखिक परीक्षा के बाद उन्हें डिग्री प्राप्त हुई। एलेना की मृत्यु 38 वर्ष की आयु में 26 जुलाई 1684 को ट्यूबरक्लोसिस से हुई।
इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत