राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि आज का युवा महज सपने नहीं देखता,बल्कि उसे साकार करना भी जानता है| ये बातें राज्यपाल ने ‘पाटलिपुत्र राष्ट्रीय युवा संसद’ के समापन समारोह को संबोधित करने के दौरान कही| उन्होंने कहा कि आज भारतीय युवाओं ने अपने मजबूत कंधों पर राष्ट्र निर्माण का दायित्व उठा लिया है|
इस मौके पर बोलते हुए राज्यपाल ने युवाओं का आह्वान किया कि आज भारतीय राजनीति की गतिविधियों में युवाओं का न सिर्फ गहरी दिलचस्पी रखनी चाहिए,बल्कि इसमें उन्हें सक्रिय भूमिका भी निभानी चाहिए ताकि उनकी आवाज विधानमंडलों और संसद तक संजीदगी से पहुंच सके| राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं को पुरस्कृत भी किया|