नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब यह दिक्कत और बढ़ने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां इस हफ्ते तेज बारिश हो सकती है। जिन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें पहाड़ी इलाके शामिल हैं। जहां तेज बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यहां तक की पहाड़ी इलाकों में आवाजाही भी ना के बराबर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में गिरी 70 साल पुरानी बिल्डिंग, एक बच्ची की मौत, कई घायल
हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश का सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। इसके कई इलाके ऐसे हैं जहां तेज बारिश हो सकती है जैसे- चंबा, कांगड़ा और हमीरपुर।
इसे भी पढ़ें: पटना के रेलवे ट्रेक पर मिला जेडीयू विधायक के बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा में सबसे अधिक 124.1 मिलीमीटर, सिंगहुंता में 123 मिलीमीटर, नेहरी में 121 मिलीमीटर, जवाली में 109 मिलीमीटर, धर्मशाला में 95.4 मिलीमीटर और सुंदरनगर में 51.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामल: दिल्ली में धरना देंगे तेजस्वी, कई नेता होंगे शामिल
6 अगस्त को इन राज्यों में पड़ सकती है बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी राज्यों को छोड़कर जमीनी इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है, जैसे- दिल्ली, बिहार, यूपी, चड़ीगढ़ और झारखंड। यह इलाके ऐसे हैं जहां बारिश के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है।