मौसम की पहली बर्फबारी से जन्नत बनी वादियां

by Mahima Bhatnagar
snowfall-in-himachal

उत्तर भारत में पिछले 24 घंटे में जोरदार बर्फ गिरी है। भारी बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है और गुलमर्ग, कुल्लू मनाली, शिमला, केदारनाथ, बदरीनाथ, चमोली में दिव्य एहसास हो रहा है। जहां तक नजरें जा रही है बर्फ की मोटी परतें रूई के फाहें जैसी दिख रही है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की वो 5 बातें जो बनाती हैं उन्हें स्पेशल, हर कोई ले सकता है सीख

बर्फबारी कई लोगों के लिए मुसीबत बनकर भी आई है। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सिंथान दर्रे के पास बर्फ में फंसे 10 लोगों को सोमवार को पुलिस और सेना की एक टीम ने बचा लिया। सेना ने कहा है कि सात पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा रविवार रात से ही भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए थे।

बीते दो दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है, इससे तापमान काफी नीचे चला गया है।

इसे भी पढ़ें: बेहद खास है पीएम मोदी का प्रकृति से पक्षी तक का प्रेम

गुलमर्ग में बर्फबारी

बारामूला के गुलमर्ग में बर्फ की कई फीट परतें जम गई है। इस दौरान जो भी सैलानी वहां मौजूद हैं उन्हें शानदार नजारा देखने का मौका मिल रहा है।

रोहतांग में अटल टनल का दक्षिणी मुहाना बर्फबारी से अटा पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: भारत में चार साल में इतने बढ़े कैंसर मामले, कैसे होगी रोकथाम

अटल टनल के सामने जमी बर्फ

अगर बात उत्तराखंड की करें तो चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार सुबह से मौसम बदला और जमकर बर्फबारी हुई जिसके साथ ही जिले भर में हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली और गैरसैण मैं जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में लगभग आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है। बदरीनाथ धाम में मकानों पर बर्फ, गाड़ियों में बर्फ, मंदिर परिसर के आसपास बर्फ और पैदल रास्तों पर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।

चमोली में बर्फबारी

भारी बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों को बदरीनाथ धाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के पास जो यात्री फंस गए थे वे सड़क मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा, किन्रौर और शिमला में बर्फ गिरी है।

पर्यटन नगली मनाली में ही सीज़न की पहली बर्फ़बारी हुई है। मनाली में सोमवार हुई ताजा बर्फबारी से पूरी घाटी सफेद चादर से ढक गयी है। मनाली में बीते वर्ष 12 दिसंबर को पहली बर्फबारी हुई थी। वहीं इस साल नवम्बर महीने में ही बफर्बारी होने से सर्दियां शुरू हो गई हैं।

रोहतांग मे करीब 50 सेंटीमीटर, गुलाबा में 20, कोठी में 15 और सोलंगनाला में 12 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।

पहाड़ों की रानी शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ। बर्फ गिरने के बाद तापमान में भारी गिरावट आई और इसमें 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इधर पहाड़ों पर घूमने आए कुछ सैलानियों ने खूब मस्ती की।