नई दिल्ली। कोरोना काल में समय कैसे बीत गया.. पता ही नहीं चला हम ऐसा बिल्कुल नहीं कहेंगे। क्योंकि ये साल पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा बेकार साल रहा है। इस साल की शुरूआत हुई कोरोना के डर से फिर लॉकडाउन और अब 2020 खत्म होते-होते कुछ राहत भरी सांस लेने को मिल रही है। क्योंकि अब दिन पर दिन कोरोना के ऑकड़ों में कमी जो देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे टॉम क्रूज?
कौन-कौन सी रही बेस्ट वेब सीरीज
द-क्राउन
ब्रिटेन के शाही परिवार के जीवन पर आधारित नेटफ्लिक्स का द क्राउन चर्चित वेब शो है। इस साल नवंबर में इस शो का चौथा सीज़न आया था। इस सीजन की सबसे खास बात ये रही कि इस बार प्रिंसेस डायना और ब्रिटिश पीएम रह चुकी मारग्रेट थैचर के किरदार के बारे में दिखाया गया। जिन अभिनेत्रियों ने इन किरदारों ने निभाया, उन्होंने इसमें जान फूंक दी। शो में काफी हद तक असल जिंदगी को उतारा गया है।
इसे भी पढ़ें: ब्लैक ऐंड वाइट दौर की क्लासिक फिल्में, जिन्हें एक बार तो देखनी ही चाहिए
द-क्वीन गेमबिट
साल के अंत में आए नेटफ्लिक्स के इस शो ने इतिहास रच दिया है। चेस गेम पर आधारित इस मिनी सीरीज को दुनिया में सबसे अधिक बार देखे गए वेब शो में गिना जा रहा है। इस शो के नाम रिकॉर्ड है कि इसे 6 करोड़ से अधिक परिवारों ने देख लिया है, शो आने के बाद दुनिया में चेस की मांग बढ़ी है, लोग फोन पर चेस सर्च कर रहे हैं और ऐप डाउनलोड कर खेल रहे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस शो को अपनी स्पेशल लिस्ट में जगह दी है।
इसे भी पढ़ें: कनिका कपूर से अमिताभ तक, कोरोना का शिकार हुए ये सितारे
बेटर कॉल सॉल
ऐतिहासिक टीवी शो ब्रेकिंग बैड के एक किरदार पर आधारित बेटर कॉल सॉल का इस साल पांचवां सीजन आया। एक संघर्षपूर्ण जीवन जी रहे वकील जो हमेशा ही असफल होता है, उसकी कहानी को इस शो में दिखाया गया है। इस शो के कुल पांच शो हैं, अगर आप देखना शुरू करेंग तो देखते रह जाएंगे।
ट्रायल बाय मीडिया
अमेरिकी टीवी दुनिया कई ऐसे शो और सीरीज निकालती है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ट्रायल बाय मीडिया में अमेरिकी इतिहास की कुछ ऐसी घटनाओं को दिखाया गया, जिसमें किसी अदालती फैसला आने से पहले ही मीडिया में सनसनी फैल गई और पूरी इमेज ही बदल गई। मई 2020 में आए इस वेब शो के कुल 6 एपिसोड हैं, जिसमें अलग-अलग कहानी दिखाई गई है।
इसे भी पढ़ें: ये हैं कटरीना कैफ के बेस्ट बिकीनी लुक
द-बॉयज
अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री में सुपर हीरोज़ की बात होना लाजिमी है। प्राइम पर रिलीज हुए द बॉयज की कहानी भी ऐसी है, इस साल इस शो का दूसरा सीजन आया। जिसने भारतीय युवाओं में काफी क्रेज फैलाया। ये शो एक कॉमिक सीरीज पर आधारित है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। फाइट, कॉमेडी जॉनर के इस शो को भारत में कई बॉलीवुड स्टार्स ने हिन्दी में डब किया था। बराक ओबामा ने अपनी लिस्ट में इसे भी रखा है।