नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हर शहर में बवाल देखने को मिल रहा है। कही इसे लेकर बसे जलाई जा रही हैं, तो कही लाठीचार्ज किया जा रहा है। कोई दर्द से चिल्ला रहा है, तो कोई इंसाफ की मांग कर रहा है। छात्रों से लेकर नेताओं तक हर कोई इस प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। ये प्रदर्शन इतना ज्यादा बड़ गया है कि अब ये राजधानी दिल्ली से लेकर, लखनऊ और हैदराबाद तक जा पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: नगारिकता संशोधन विधेयक 2019 के बारे में यहां पढ़ें
लखनऊ के नदवा कॉलेज में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में सोमवार सुबह छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की। जिसके कारण पुलिस को कॉलेज का गेट बंद करना पड़ा और छात्रों को बाहर आने से रोकना पड़ा।
Students of Integral University, Lucknow are going for protest against NRC&CAA and in solidarity with JMI and AMU.
Listen what police officer is saying “career barbaad kr dunga sbka”@khanumarfa @kanhaiyakumar @ravishndtv @jigneshmevani80 @dhruv_rathee#BoycottNRC #BoycottCAB pic.twitter.com/4PNOV8kKxX— Mohd Bilal (@MohdBil59763608) December 16, 2019
हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में छात्र नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र जामिया छात्रों के भी समर्थन में खड़े हैं। उनका कहना है कि, जिन्होंने कुछ नहीं किया उनके साथ हिंसा क्यों हो रही है। वो छात्र अपनी मांग रख रहे हैं, जिसके लिए पुलिस उन्हें मार रही है।
Protest against CAA at Hyderabad @timesofindia @TimesNow @IndianExpress @the_hindu @Natural7577 @IndiaToday pic.twitter.com/1tb6SXvt0O
— Zakia Zerin (@zerin049) December 15, 2019
राजधानी बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी हजारों लोग इकट्ठा हुए और कानून का विरोध किया। प्रदर्शनकारी इस कानून को देश तोड़ने वाला और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बता रहे है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में आसानी से पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, अब राज्यसभा में पेश होने की बारी
गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन
असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के कुछ हिस्सों में इस कानून के विरोध में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया। सीएए 2019 के खिलाफ कई दिनों के हिंसक प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू में ढील दी गई। दिसपुर, उजन बाजार, चांदमारी, सिल्पुखुरी और जू रोड में विरोध का व्यापक असर दिखा।
Anti CAA protests in Delhi turn violent. Two busses on fire near Mata Mandir. Some private vehicles vandalised. @THNewDelhi pic.twitter.com/0wRFVa2ErT
— Sidharth Ravi (@SidRavii) December 15, 2019
विरोध प्रदर्शन और हिंसक तब हुआ जब दिल्ली में रविवार को जामिया के छात्रों का प्रदर्शन और ज्यादा बढ़ गया। यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ के अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों में आग लगा दी। विरोध जारी है, छात्रों की मांग है कि, जो उनके साथ हुआ उसके खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर क्यों उठे सवाल? पहले क्या था और अब क्या? पढ़ें यहां