नागरिकता संशोधन कानून: जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश में अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद

by Mahima Bhatnagar
up-police

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विवाद के बाद आज पूरे उत्तर प्रदेश में सख्ती बरती गई है। साथ ही 21 जिलो की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। ये सख्ती आज जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए की गई है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट हो गई है। बता दें कि, इससे पहले यूपी में धारा 144 लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को समझाया इसका सही मतलब

यूपी पुलिस ने दी लोगों को ये सलाह

यूपी पुलिस ने इस मामले को लेकर सख्ती बरत ली है, साथ ही लोगों से अपील की है कि, अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति व्यवस्था बनाए रखे। इससे किसी को कोई भी परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता एक्ट: उत्तर प्रदेश में पथराव, लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च

21 जिलों में बंद किया इंटरनेट 

21 जिलों में बंद किया इंटरनेट यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से कंट्रोल में है, हम लगातार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। अभी तक कुल 21 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम किसी निर्दोष को नहीं पकड़ रहे हैं, लेकिन जो हिंसा में शामिल होगा उसे नही छोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता एक्ट: लखनऊ हिंसा में 150 की गिरफ्तारी, इतने जिलों में इंटरनेट सेवा ठप

आपको बता दें कि, इन दोनों मुद्दों को लेकर लगातार सड़कों पर और अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन जारी था। कहीं गाड़ियां फूंकी जा रही थी, तो कहीं पत्थराव किया जा रहा था। जिसके कारण हर तरफ आक्रोश ही आक्रोश देखने को मिल रहा था।