नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए पीएम मोदी ने टीकाकरण उत्सव की बात कही जिसकी शुरूआत 8 अप्रैल से हो गई है। जिसके कारण 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जाकर ये टीका लगवा सकते हैं। क्योंकि अगर है कोरोना से बचने की तैयारी तो जाए और लगवाएं ये टीका क्योंकि इससे आपको कोई नुकसान नहीं है लेकिन आपके लि बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: कोविड अपडेट : देश के इन राज्यों में हुई वैक्सीन की किल्लत
देश भर में कुल 63,800 टीकाकरण केंद्र (18,800 के औसत के साथ) संचालित हो रहे हैं।
अब तक कुल 10,45,28,565 लोगों का टीकाकरण संपन्न।
पिछले 24 घंटों में 904 मौतें।
दक्षिण मध्य रेलवे- विजयवाड़ा डिवीजन ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: पार्टी में जाने के लिए बेताब हुए तैमूर, दौड़कर ग्लास गेट पर दे मारा सिर
केंद्र ने देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए रेमडेसिवर और उसके अवयवों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए 17 जिलों में पूर्ण तालाबंदी किया।
अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करें। कोरोना ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने में मदद कीजिए। याद रखिए दवाई भी-कड़ाई भी।
इसे भी पढ़ें: सीएए से किसान आंदोलन तक… हर मुद्दे पर बोले तापसी-अनुराग
कोविड महामारी पर नवीनतम जानकारी के लिए mygov.in/covid-19 पर विजिट करें।