नई दिल्ली। कोरोना वायरस में अपनी जड़े दिन पर दिन मजबूत करता जा रहा है। जिसके कारण यहां पर मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब तक 112 लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए हैं। साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई उनमें से एक व्यक्ति कर्नाटका का रहने वाला था, और महिला दिल्ली की रहने वाली थी।
Union Ministry of Health and Family Welfare: A total of 110 confirmed #COVID19 cases reported across India, including 17 foreign nationals, as of 11:30 pm, 15th March. pic.twitter.com/UdaxIw5H2D
— ANI (@ANI) March 15, 2020
इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: दुनिया से कटा भारत, इन देशों के वीजा रद्द
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के कारण ये किए सुरक्षा के इंतजाम
कोरोना ने लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। यही नहीं केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया। दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है।
प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल (परीक्षाओं को छोड़कर), जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 16, 2020
इसे भी पढ़ें: चीन में इंसान से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ
फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार
कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को फिर शेयर बाजार की शुरुआत 1900 प्वाइंट्स गिरने के साथ हुई। इसके अलावा निफ्टी में भी 500 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
कोरोना वायरस का वर्ल्ड लाइफ पर भी असर
कोरोना वायरस के असर की वजह से देश के कई इलाकों में बंद जैसा माहौल है। असम के काजीरंगा, मानस, ओरंग नेशनल पार्क समेत अन्य वर्ल्डलाइफ सेंक्चुरी को बंद कर दिया गया है। प्रशासन के आदेश के अनुसार, 29 मार्च तक ये सभी बंद रहेंगे। असम में इससे पहले ही सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं।
बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं।
सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें।
बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें।
किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें।
अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं।
खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें।
इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें।