दिल्ली चुनाव 2020: इन कारणों से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं अरविंद केजरीवाल और आप

by Mahima Bhatnagar
kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी नतीजो का परिणाम अब साफ तरह से सामने आना शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी कई सीटों पर गिनती जारी है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि,शाम होते-होते नतीजे भी साफ हो जाएगे। लेकिन जो रूझान या कह लीजिए नतीजे सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी अभी भी अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है। दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में हर मुद्दे पर गौर करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया है। अब सवाल यह उठता है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की यह बढ़त किस कारण से है?

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: किस सीट पर किसकी पकड़, देखें पूरी लिस्ट

दिल्लीवालों के दिल में बसते हैं केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों से एक बात साफ हो गई है कि, दिल्ली के दिल में फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। दिल्ली वालों को केजरीवाल की सियासत और उनके लिए हुए फैसले पर काफी भरोसा है।

Source: Election commission

वहीं बीजेपी के जीतने की स्थिति में दिल्ली की कमान किसे मिलेगी? इस सवाल कई सवाल उठ रहे हैं जिसका जवाब बीजेपी अभी तक नहीं दे पाई है। सिर्फ सामुहिक नेतृत्व का हवाला देकर सवालों से बचने की कोशिश में लगी हुई है। शायद इसी वजह से केजरीवाल बार-बार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरते हुए नजर आए थे। जिसके कारण दिल्ली के लोगों ने एक बात साफ कर दी है कि, चेहरा नहीं तो वोट नहीं इसलिए बीजेपी जीत से दूर दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: 70 सीटों का क्या है समीकरण

चुनावी मुद्दे-बिजली, पानी, स्कूल
आम आदमी पार्टी ने बीते एक साल से केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में हमेशा ही स्थानीय मुद्दों पर काफी जोर दिया है। चाहे वो बिजली हो या पानी। इन्हें बार-बार चुनावी रैली में उठाया गया है। पार्टी शुरू से जानती थी कि बिजली और पानी जैसे मुद्दे दिल्ली के हर आदमी को प्रभावित करते हैं।

election

ऐसे में इसका असर वोट पर भी दिखाई देगा। इन सबके बीच दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत में हुए सुधार को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। स्कूलों की हालत को बेहतर कर आम आदमी पार्टी ने ये दिखा दिया कि वो हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचती है। चाहे वह तबका गरीब ही क्यों ना हो और अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजता हो।

फ्री सुविधाएं
अगर जनता सरकार को टैक्स देती है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसकी जरूरतों का ध्यान रखे। बिजली, पानी और सफर एक आम इंसान की जरूरत है, जिस पर काफी ध्यान दिया गया, और अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की ज़्यादातर आबादी को बिजली और पानी मुफ्त देती है। वहीं, महिलाओं के लिए डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में सफर मुफ्त कर दिया गया। एक तरह से दिल्ली सरकार ने अपने इन फैसलों से बड़े तबके को प्रभावित किया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: कांग्रेस ने किस सीट से किसे दी टिकट, पूरी लिस्ट

अरविंद केजरीवाल एक ऐसे व्यक्तित्व के नेता हैं, जिन्होंने जनता को अपने काम और फ्री सेवाएं प्रदान की हैं। कई लोगों का मानना है कि, अगर दिल्ली को कोई संभाल और दिल्ली पर कोई राज कर सकता है तो वो है अरविंद केजरीवाल।